आज देश के हर राज्य में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के कुल 116 जिलों में 259 जगहों पर आज COVID-19 वैक्सीन के लिए तैयारियों को परखा जा रहा है. इस दौरान लोगों को डमी टीका दिया जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने खुद दिल्ली के GTB अस्पताल पहुंच तैयारियों को देखा और डॉक्टरों से बात की. हर्षवर्धन ने बताया की सरकार हर व्यक्ति तक टीका पहुंचाने के लिए काम कर रही है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की के वो वैक्सीन को लेकर कोई गलतफहमी ना रखें.