उमरिया जिले के ग्राम पंचायत सेमरिया के ग्राम अमहा में 3 साल पहले मृत महिला भी खेत तालाब सड़क योजना में कार्य की और उसका पेमेंट भी खाते में हुआ, लेकिन जमीनी स्तर पर काम भी नही हुआ, सरपंच, सचिव के साथ इंजीनियर, सीईओ जनपद से जिला पंचायत तक घोटाले में हैं शामिल