देशभर में नागरिकता संशोधन कानून और NRC को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पड़पोते तुषार गांधी ने केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि इस समय टुकड़े-टुकड़े गैंग केन्द्र की सत्ता में है. तुषार गांधी ने ये ट्वीट बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद किया है, आपको बता दें कि एक दिन पहले ही अमित शाह ने राजधानी दिल्ली में कहा था कि टुकड़े-टुकड़े गैंग को सजा देने का वक्त आ गया है. तुषार इससे पहले भी मोदी सरकार की आलोचना करते रहे हैं.