राहुल गांधी ने देश की मौजूदा व्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा की देश एक त्रासदी से गुजर रहा है और ऐसा ऐसा इस लिए क्योंकि इस देश पर महज तीन से चार लोगों का कब्ज़ा हो गया है. राहुल गांधी बोले कि मौजूदा सरकार सब कुछ खत्म करने पर तुली है और चुनिंदा लोगों को फायदा पहुंचाया जा रहा है. राहुल बोले कि सरकार कि मंशा किसानों को थकाने की है लेकिन इस देश का किसान प्रधानमंत्री से ज्यादा समझदार है और जब तक तीनों कानून वापस नहीं होंगे वो पीछे नहीं हटेंगे.