रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार करने के दौरान पुलिस ने खूब एहतियात बरते थे. इसका खुलासा पुलिस की ओर से दाखिल पुनरीक्षण याचिका से हुआ. दरअसल मुंबई पुलिस जानती थी कि गोस्वामी की गिरफ्तारी पर कई थ्योरीज़ बनेगी और नया विवाद शुरू होगा. इसके लिए पुलिस टीम ने मौके पर वीडियो रिकॉर्डिंग भी की. ताकि कोर्ट को दिखाया जा सके कि नियमों के तहत पेश आया गया. इसके अलावा पुलिस ने इसी वीडियो के आधार पर अर्नब की पत्नी पर भी सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है. पुलिस के वीडियो में अर्नब की ओर सहयोग न करने के साक्ष्य होने का दावा किया जा रहा है. बता दें कि अर्नब ने अपनी गिरफ्तारी के समय पुलिस टीम पर फिजिकल असॉल्ट करने का आरोप लगाया है.