भारतीय पायलट कैप्टन सुनेजा के शव की पहचान हुई

Updated : Nov 25, 2018 19:56
|
Editorji News Desk
इंडोनेशिया में बीते 29 अक्तूबर को समुद्र में हादसे का शिकार हुए विमान के भारतीय पायलट भव्य सुनेजा के शव की इंडोनेशियाई अधिकारियों ने शिनाख्त कर ली है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक ट्वीट कर सुनेजा के शव के शिनाख्त होने की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि जकार्ता में भारतीय राजदूत की मौजूदगी में परिवार को उनका शव सौंपा जाएगा। लॉयन एयर फ्लाइट के इस हादसे में पायलट सहित सभी 188 यात्री मारे गए थे।
इंडोनेशियासुषमास्वराजभव्यसुनेजाभारतीय राजदूतकैप्टन भव्य सुनेजापायलट

Recommended For You