मोदी को 'फादर ऑफ इंडिया' वाले बयान पर गुस्साए थरुर, ट्रंप को दी नसीहत

Updated : Oct 04, 2019 11:47
|
Editorji News Desk

डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी को फादर ऑफ इंडिया कहे जाने पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ऐतराज जताया है. थरूर ने कहा कि ट्रंप तो पता होना चाहिए कि भारत का जन्म 1947 में हुआ और मोदी जी का जन्म 1950 में. ये असंभव है कि पिता बच्चे के बाद पैदा हो. साथ ही थरुर ने कहा कि एक हाथ में बंदूक और दूसरे में बम रखने वाले पाकिस्तान से बातचीत का सवाल ही पैदा नहीं होता. पाकिस्तान पहले अपनी धरती पर आतंकी ठिकानों पर लगाम कसे उसके बाद ही बातचीत संभव हो सकेगी.

डोनाल्ड ट्रंपपीएम नरेंद्र मोदी

Recommended For You