मद्रास हाई कोर्ट ने जयललिता की भतीजी दीपा को 'थलाइवी' के निर्माताओं के खिलाफ मुकदमा दायर करने की अनुमति दे दी है. दीपा के मुताबिक, उन्हें लगता है कि फिल्म या वेब सीरीज़ में जयललिता की जीवनी को सही तरीके से नहीं उतारा जा सकता. लिहाजा, फिल्म थलाइवी और गौतम मेनन की निर्देशित वेब सीरीज़ दोनों पर रोक लगे. बस इसी बात को लेकर उन्होंने मद्रास हाईकोर्ट का रुख किया था, जहां से फैसला उनके फेवर में आया है.