नए साल में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल टेस्ट मैच को 5 से घटाकर 4 दिन का करने पर विचार कर रही है. ESPN Cricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक इस मुद्दे पर जल्द ही ICC की बैठक होने वाली है. बैठक में 2023 से होने वाली टेस्ट चैंपियनशिप को नए फॉर्मेट में कराने पर विचार किया जा सकता है. अगर टेस्ट मैचों को 4 दिवसीय किया जाता है तो एक दिन में 90 की जगह 98 ओवर फेंके जाएंगे. दरअसल साल 2018 से अब तक 60 फीसदी मैच चार दिन या उससे कम वक्त में खत्म हुए हैं. इसी वजह से आईसीसी इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार कर रही है. हालांकि कई दिग्गज क्रिकेटर इस प्रस्ताव के पक्ष में नहीं है.