अमेरिकी कंपनी टेस्ला मोटर्स इलेक्ट्रिक पिक-अप 'साइबरट्रक' लॉन्च करने जा रही है. इस अनोखी कार की 100 डॉलर में प्री-लॉन्च बुकिंग भी शुरू हो गई है. खास बात ये है कि एक हफ्ते में ही इसके 100 से ज्यादा ऑर्डर आ चुके हैं. कंपनी के अनुसार साइबरट्रक का एंट्री लेवल वैरिएंट फुल चार्ज होने पर 400 किमी तक का सफर तय कर सकेगा. साइबरट्रक का टॉप वैरिएंट 800 किमी की ड्राइव रेंज और केवल 2.9 सेकण्ड्स में 96 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ने की क्षमता रखता है. ये कार अपने आकार के कारण अनोखी है. इस कार की फ्रंट रो में तीन लोग बैठ सकेंगे. भारत में इसकी कीमत 29 लाख से 50 लाख तक हो सकती है.