Tesla Robot: बहुत जल्द आप अपने घर में पर्सनल सर्वेंट के तौर पर एक रोबोट को रख सकते हैं, जो आपके सारे काम करेगा.
Tesla के सीईओ और मशहूर बिजनेसमैन एलन मस्क ने ये बड़ा ऐलान किया है. मस्क ने कहा कि टेस्ला एक ह्यूमनॉयड रोबोट बना रही है जो घर में सर्वेंट की तरह काम करेगा. अगले साल तक इसका प्रोटोटाइप तैयार कर लिया जाएगा.
Tesla जो रोबोट बनाएगा वो फ्रेंडली होगा और इंसान को ओवरपावर नहीं कर पाएगा. ये रोबोट 5.8 फीट लंबा और 125 पाउंड का होगा. इसमें चेहरे के तौर पर एक स्क्रीन लगाई जाएगी. बताया जा रहा है कि इस रोबोट को टेस्ला बॉट के नाम से लॉन्च किया जाएगा. हालांकि इसकी कीमत क्या होगी और ये कब तक मार्केट में एवलेबल होगा. इसका खुलासा नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें: MG Astor: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे एडवांस फीचर्स से लैस है MG की ये नई धांसू कार