जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों पर अचानक आतंकियों द्वारा फायरिंग की खबर साने आई है. ये घटना मरहामा इलाके स्थित संगम गांव की है जहां आतंकवादियों ने सेना के 03 आरआर बटालियान के एक गश्ती दल पर हमला बोल दिया. गोलाबारी में किसी भी सैनिक के हताहत होने की खबर नहीं है. हमले के बाद ये आतंकवादी संगम गांव में छिप गए. फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी.