ब्रिटेन के ऐतिहासिक लंदन ब्रिज के नजदीक चाकूबाजी की घटना में कई लोगों के घायल होने का समाचार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना के बाद बने हालातों में पुलिस को गोली चलनी पड़ी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मारे गए संदिग्ध ने आत्मघाती विस्फोटक जैकेट पहना हुआ था. स्थानीय पुलिस ने पुरे इलाके को घेरा हुआ है और सघन तलाशी अभियान जारी है. मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने इस वारदात को आतंकी घटना घोषित किया है.