तेलंगाना: विधायक दल के नेता चुने गए केसीआर, कल लेंगे शपथ

Updated : Dec 12, 2018 18:53
|
Editorji News Desk
तेलंगाना में ज़बर्दस्त बहुमत हासिल करने के बाद के चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस तेलंगाना में सरकार बनाने जा रही है। केसीआर को विधायक दल का नेता भी चुन लिया गया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक चंद्रशेखर राव कल तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते है। टीआरएस ने 88 सीटों पर जीत दर्ज की है जो बहुमत के आकड़े से काफी ज्यादा है।
बीजेपीटीआरएसतेलंगानाकांग्रेसएआइएमआइएमकेचंद्रशेखररावकेसीआर

Recommended For You