तेलंगाना: ज्वाला गुट्टा का नाम वोटर लिस्ट से गायब

Updated : Dec 07, 2018 16:09
|
Editorji News Desk
राजस्थान और तेलंगाना में वोटिंग के लिए आम आदमी से लेकर बड़े स्टार तक पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचें। लेकिन बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा मतदान नहीं कर पाईं। ज्वाला ने ट्वीट कर इसकी शिकायत की और कहा कि उनका नाम वोटर लिस्ट में है ही नहीं, जिससे वो हैरान है। उन्होंने चुनाव की निष्पक्षता पर भी सवाल उठा दिए। इस पर दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि, ऐसा पूरे देश में किया जा रहा है।
सवालअरविंदकेजरीवालट्वीटवोटिंगलिस्टनिष्पक्षजांचपोलिंगबूधमतदानतेलंगानाज्वालागुट्टाशिकायत

Recommended For You