RJD के खिलाफ तेजप्रताप ने जहानाबाद से उतारा निर्दलीय उम्मीदवार

Updated : Mar 31, 2019 08:41
|
Editorji News Desk
बिहार में महागठंधन का विवाद भले सुलझ गया हो लेकिन लालू यादव की पार्टी आरजेडी में तकरार बढ़ रही है. लालू के दोनों बेटों तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच जहानाबाद और शिवहर की लोकसभा सीट को लेकर विवाद बढ़ गया है। तेजप्रताप चाहते हैं कि उनके सहयोगी चंद्र प्रकाश को जहानाबाद से टिकट दिया जाए और अंगेश सिंह को शिवहर लोकसभा सीट से उतारा जाए. जबकि तेजस्वी ने सुरेन्द्र यादव को जहानाबाद से आरजेडी का प्रत्याशी बनाया है. इस ऐलान के बाद तेज प्रताप ने कहा कि वे 24 अप्रैल को चंद्रप्रकाश का बतौर निर्दलीय जहानाबाद सीट से नामांकन करावाएंगे.
तकरारलोकसभासीटतेजप्रतापयादवविवादशिवहरलोकसभासीटतेजस्वीयादवबिहारआरजेडीलालूयादवमहागठबंधनजहानाबाद

Recommended For You