चुनाव में नेताओं की ओर से बयानबाजी का दौर जारी है. रविवार को बिहार के गया की रैली में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की उम्र को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 70 साल के हो गए हैं लेकिन सत्ता नहीं छोड़ रहे हैं. तेजस्वी ने ये भी कहा कि बिहार में CM नीतीश कुमार की सरकार पिछले चार सालों से अस्थिर है. उन्होंने कहा कि 2015 में जिस सरकार को बहुमत मिला उसे धोखा देकर नीतीश कुमार BJP के साथ चले गए.
दरअसल तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश के उस बयान का जवाब दिया है जिसमें नीतीश कुमार ने कहा था कि तेजस्वी के पास सरकार चलाने का कोई अनुभव नहीं है. अभी तेजस्वी में सीएम बनने की योग्यता नहीं है.