लालू के राज में गरीब राजपूतों के सामने सीना तान के चलते थे: तेजस्वी

Updated : Oct 26, 2020 16:20
|
Editorji News Desk

बिहार चुनाव में अब तक बेरोजगारी, महंगाई और विकास को मुद्दा बना रहे तेजस्वी यादव ने अब जाति का कार्ड खेला है. पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले तेजस्वी ने रोहतास में रैली की. जहां उन्होंने लोगों को याद दिलाया कि जब लालू यादव का राज था तो, गरीब सीना तान के राजपूतों के सामने चलते थे. हालांकि, उन्होंने तुरंत बात संभालते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार आएगी तो हम सबको साथ लेकर चलेंगे. दरअसल एक जमाने में उनके पिता और RJD प्रमुख लालू यादव ने भी कहा था कि 'भूरा बाल' साफ करो, उनके बयान का मतलब भूमिहार, राजपूत ,ब्राह्मण और लाला को साफ करना था. ऐसे में अब एक बार फिर तेजस्वी के इस तरह के बयान से पार्टी को नुकसान पहुंचाता है या फायदा, देखना दिलचस्प होगा.

 

 

 

Recommended For You