चुनावी नतीजों के बाद अब दिखे तेजस्वी, बोले- इलाज करा रहा था
Updated : Jun 29, 2019 13:14
|
Editorji News Desk
RJD चीफ लालू यादव के बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आखिरकार सामने आ ही गए. एक ट्वीट के जरिए तेजस्वी ने खुद इसकी जानकारी दी और बताया कि वह अपना इलाज करा रहे थे. ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा, दोस्तो, 'पिछले कुछ सप्ताह के दौरान मैं इलाज से गुजर रहा था. फिर भी राजनीतिक विरोधियों के साथ- साथ मीडिया के एक समूह द्वारा मुझे लेकर बनाई गई मसालेदार कहानियों को देखकर खुश हूं. लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही तेजस्वी यादव सार्वजनिक जीवन से अलग हो गए थे, और कई मौकों पर 'लापता' तेजस्वी को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं.
Recommended For You