तेजस्वी ने नीतीश से पूछा- 15 साल क्या किए, नीतीश ने कहा- हम एकजुट हों

Updated : Oct 23, 2020 19:26
|
Editorji News Desk

तेजस्वी यादव इन दिनों जहां कहीं भी चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं, उसमें नीतीश कुमार के समुद्र वाले बयान पर उन्हें पुरजोर तरीके से घेरने में लगे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने 15 साल में न कोई कल-कारखाना स्थापित किया, ना ही पलायन रोक पाए. न भुखमरी खत्म कर पाए और न शिक्षा दे पाए. उन्होंने नीतीश कुमार पर विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिलाने पर भी निशाना साधा. तेजस्वी बोले कि डबल इंजन की सरकार से भी बिहार को यह दर्जा नहीं मिला.

           वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमें एक जुट होकर बिहार को नई उंचाईयों पर ले जाना है, सबका विकास करना है, सबकी आमदनी बढ़ाना है.

बिहारविधानसभा चुनावआरजेडीनीतीश कुमारतेजस्वी यादव

Recommended For You