राम मंदिर मुद्दे पर तेजप्रताप यादव का केंद्र सरकार पर हमला
Updated : Jan 03, 2019 11:27
|
Editorji News Desk
तेजप्रताप यादव ने राम मंदिर को लेकर केंद्र सरकार के ढिलमुल रवैये पर निशाना साधने के साथ ही सेक्युरिजम का पाठ भी पढ़ाया। उन्होंने कहा कि एक लोकतांत्रिक देश में सभी धर्मों को बराबरी का दर्जा दिया जाना चाहिए । तेजप्रताप- मोदी जी सरकार में रहते हुए राम मंदिर नहीं बना पाए, राम मंदिर बने, मस्जिद बने, गुरुद्वारा और गिरजाघर बने अध्यादेश तो लाया ही जाना चाहिए । मंदिर तो बनना ही चाहिए अगर बन गया तो भाजपा का मुद्दा ही खत्म हो जाएगा
Recommended For You