बिहार के चुनाव में लालू यादव के अलग अंदाज को याद करने वाले लोग अब उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव में उनकी छवि को देख रहे हैं.
तेज प्रताप इस बार समस्तीपुर की हसनपुर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं और अपनी जीत के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं.
हालांकि उनके प्रचार का तरीका अपने पिता लालू यादव से लगभग मिलता-जुलता ही है.
कभी वो साइकिल चलाते नजर आते हैं तो कभी ट्रैक्टर चलाते, कभी बांसुरी बजाते हैं तो कभी गाड़ी की छत पर बैठ जाते हैं.
उनकी ये सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.