स्मार्टफोन कभी-कभी स्मार्टली न काम कर स्लो हो जाते हैं और हैंग भी होने लगते हैं. इसके कई कारण हो सकते हैं. फिलहाल आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताते हैं जिन्हें अपना कर आपके स्मार्टफोन की स्पीड दुरुस्त हो जाएगी.
सोशल मीडिया apps के लाइट वर्जन इस्तेमाल करें
टास्क मैनेजर में जाकर बैकग्राउंड apps को बंद करें
एनिमेशंस और ट्रांजिशन सेटिंग बंद रखें
बोल्टवेयर और अनयूज्ड apps बंद कर दें
विजेट्स, लाइव वॉलपेपर से दूरी बनाएं