इंग्लैंड से घमासान, टीम इंडिया वसूलेगी 'दोगुना' लगान !

Updated : Jun 29, 2019 18:18
|
Editorji News Desk
बर्मिंघम में सुपर संडे का घमासान बड़ा तगड़ा है. सेमीफाइनल के लिहाज से भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए मुकाबला अहम है. इसमें जीत से भारत को सेमीफाइनल का टिकट मिलेगा तो वहीं हार से इंग्लैंड की उम्मीदों पर घोर संकट आ जाएगा . वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड की ये 8वीं भिडंत होगी. इससे पहले खेले 7 मुकाबलों में दोनों टीमों ने 3-3 मुकाबले जीते जबकि एक मैच बेनतीजा रहा. वर्ल्ड कप 2019 में भारत अब तक अजेय है. वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के खाते में 3 हार आ चुकी है, जिसमें 2 की स्क्रिप्ट एशियाई टीमों के हाथों लिखी गई है. वनडे में बादशाहत का ताज भारत पहले ही छिन चुका है.. अब वर्ल्ड कप से बाहर की राह पकड़ाकर वो इंग्लैंड को दोगुना लगान का मतलब समझाना चाहेगा.
भारतइंग्लैंड

Recommended For You