BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली चाहते हैं कि टीम इंडिया ज्यादा से ज्यादा डे-नाइट टेस्ट खेले. द वीक को दिए इंटरव्यू में गांगुली ने कहा कि उनके मुताबिक टीम इंडिया को एक सीरीज़ में कम से कम एक पिंक बॉल टेस्ट खेलना चाहिए. हालांकि, इस पर कप्तान विराट कोहली की प्रतिक्रिया जरा हटके है. कोलकाता में खेले पहले पिंक बॉल टेस्ट के बाद गांगुली ने कहा कि टीम इसे लगातार नहीं खेल सकती.