ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने कमस कस ली है और वो सीरीज जीतने का कोई भी मौका गंवाना नहीं चाहेगी. चार मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. सीरीज के निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया के लिए खिलाड़ियों की इंजरी एक बड़ी समस्या बनकर उभरी है. ब्रिस्बेन टेस्ट में टीम इंडिया में तीन बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. दो बदलाव मिडिल ऑर्डर में जबकि एक बदलाव गेंदबाजी में हो सकता है. हनुमा विहारी और रविंद्र जडेजा की जगह टीम में मयंक अग्रवाल और वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया जा सकता है. अगर मयंक अनफिट रहे तो पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन मे जगह मिलेगी. वहीं माना जा रहा है कि टीम में शार्दुल ठाकुर को भी जगह दी जा सकती है.