कैप्टन कोहली के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम धर्मशाला पहुंच गई है. यहां 15 सितंबर को भारत और साउथ अफ्रीका सीरीज की शुरुआत पहले टी-20 मैच से होगी. टीम इंडिया विशेष विमान से कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंची, जहां से वो बस में शुक्रवार दोपहर बाद धर्मशाला आई. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम तो सोमवार से ही धर्मशाला में है. आपको बता दें कि इस दौरे में दक्षिण अफ्रीकी टीम 3 टी-20, 3 वनडे और 3 टेस्ट मैच खेलेगी. धर्मशाला के बाद दूसरा टी-20 मैच 18 सितंबर को मोहाली में जबकि तीसरा और अंतिम टी-20 बेंगलुरु में 22 सितंबर को खेला जाएगा।