टीम इंडिया के प्रदर्शन से इंग्लैंड के पूर्व फास्ट बॉलर डेरेन गॉफ काफी प्रभावित हुए हैं. उन्होंने टीम इंडिया की तुलना 90 के दशक की आक्रामक ऑस्ट्रेलिया से की है. डेरेन ने कहा कि कप्तान कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया विरोधी टीम को दबाव में लाते हैं और फिर हर हाल में बस जीत, जीत और जीत चाहते हैं. अहमदाबाद टेस्ट में इंग्लैंड को मिली हार पर डेरेन ने कहा कि टीम को लगातार दो मैचों में शिकस्त मिली है ऐसे में वापसी करना काफी मुश्किल होगा. कई खिलाड़ी मानसिक रूप से टूट चुके होंगे.