पुणे टेस्ट का दूसरा दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा. विराट कोहली के दोहरे शतक के अलावा रहाणे और जडेजा के अर्धशतकों के दम पर भारत ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 601 रन बनाकर घोषित की. विराट कोहली की कप्तानी में ये 10वीं बार था जब भारत ने 600 प्लस का स्कोर खड़ा किया था, जो कि एक रिकॉर्ड है. बहरहाल, बल्लेबाजों के बाद बारी गेंदबाज़ों की आई तो उन्होंने भी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ों के टॉप ऑर्डर को समेटने में देर नहीं की. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट की कीमत चुकाकर 36 रन बनाए और वो अब भी भारत से 565 रन पीछे है. भारत की ओर से उमेश यादव ने 2 जबकि शमी को एक विकेट मिला.