वेस्टइंडीज़ से T20 और वनडे सीरीज़ जीतने के बाद टीम इंडिया की नज़र अब क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में भी किला फतह करने पर है. 2 टेस्ट की सीरीज़ का पहला मुकाबला गुरुवार से शुरू हो रहा है. भारत ने पिछले 17 सालों में कैरेबियाई धरती पर टेस्ट सीरीज़ नहीं गंवाई है. लिहाजा, उसका पलड़ा भारी है. सीरीज़ में उतरने से पहले भारतीय खिलाड़ी विंडीज़ ए के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में अपने दमखम का ट्रेलर दिखा चुके हैं. रहाणे का खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए टेंशन की वजह जरूर है. लेकिन कप्तान कोहली को उनपर भरोसा है और प्लेइंग इलेवन में उनके खेलने के आसार भी हैं.