भारत-वेस्टइंडीज़ पहला टेस्ट आज से... फोकस होगा जीत पर

Updated : Aug 21, 2019 14:42
|
Editorji News Desk


वेस्टइंडीज़ से T20 और वनडे सीरीज़ जीतने के बाद टीम इंडिया की नज़र अब क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में भी किला फतह करने पर है. 2 टेस्ट की सीरीज़ का पहला मुकाबला गुरुवार से शुरू हो रहा है. भारत ने पिछले 17 सालों में कैरेबियाई धरती पर टेस्ट सीरीज़ नहीं गंवाई है. लिहाजा, उसका पलड़ा भारी है. सीरीज़ में उतरने से पहले भारतीय खिलाड़ी विंडीज़ ए के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में अपने दमखम का ट्रेलर दिखा चुके हैं. रहाणे का खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए टेंशन की वजह जरूर है. लेकिन कप्तान कोहली को उनपर भरोसा है और प्लेइंग इलेवन में उनके खेलने के आसार भी हैं.

TEAM INDIAWest Indiesभारत बनाम वेस्टइंडीज़INDvsWIVirat Kohliटेस्ट सीरीज़पहला टेस्ट

Recommended For You