भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से मुंबई के वानखेड़े मैदान पर सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो रही है. ब्रेक के बाद कप्तान विराट कोहली की एकबार फिर टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे. कप्तानी के साथ-साथ विराट के ऊपर बल्ले से टीम की नैया को पार लगाने की जिम्मेदारी भी होगी. वानखेड़े का मैदान भारतीय कप्तान को हमेशा ही काफी रास आया है.
मुंबई के इस मैदान पर कोहली ने खेले अबतक 4 मैचों की 6 पारियों में 72.16 के औसत से 433 रन जड़े हैं. कीवी टीम की नींद उड़ाने वाली बात यह है कि विराट ने वानखेड़े में जो आखिरी टेस्ट खेला था उसमें कप्तान सहाब ने दोहरा शतक जमाया था और अकेले ही 235 रन कूटे थे. यानी आंकड़े साफतौर पर इशारा कर रहे हैं कि बतौर बल्लेबाज कोहली का कद वानखेड़े में विराट हो जाता है.
भारतीय कप्तान लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना शतक नहीं लगा सके हैं. कोहली ने अपनी आखिरी सेंचुरी 2019 में जड़ी थी और इस बात को लगभग दो साल बीत चुके हैं. ऐसे में वानखेड़े में कोहली अपने शतक का सूखा खत्म करने के साथ-साथ टीम इंडिया के लिए सीरीज सील करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे.