भारत और बांग्लादेश पिंक बॉल के अपने पहले इम्तिहान में ईडन गार्ड्न्स पर आमने सामने होंगे. इस ऐतिहासिक टेस्ट में दोनों टीमों का जोर जीत पर होगा. बांग्लादेश जहां अपने पहले पिंक बॉल टेस्ट को जीतकर सीरीज़ बराबर करना चाहेगा वहीं टीम इंडिया की कोशिश क्लीन स्वीप की होगी.
बाइट- विराट कोहली, कप्तान, भारत
पिंक बॉल टेस्ट खेलने का एक्सपीरिएंस नहीं होने के बावजूद भारत की जीत की राह थोड़ी आसान इसलिए दिख रही है... क्योंकि टेस्ट क्रिकेट का ये नया फ्लेवर मेजबानों पर मेहरबान दिखा है.
GFX IN
क्रिकेट इतिहास में अब तक कुल 11 पिंक बॉल टेस्ट खेले जा चुके हैं. इनमें 9 में जीत मेजबान टीम को मिली है.
GFX OUT
विराट की टीम बांग्लादेश को रौंदकर ईडन पर पिंक बॉल टेस्ट फतह कर लेती है तो ये उसकी ऐतिहासिक जीत तो होगी ही साथ ही लगातार 12वीं सीरीज़ जीत भी होगी.