इंडिया कट्योर वीक के ग्रैंड एंडिंग के लिए डिजाइनर तरुण तहलियानी ने अपना कलेक्शन ब्लूम शोकेस किया, दिल्ली के सांस्कृतिक केंद्र बीकानेर हाउस में हुए फिनाले में शोकेस किए इस कलेक्शन की शुरुआत तरुण ने शीयर दुपट्टे के साथ गहरे लाल रंग के सिक्विन लहंगे से की, जिसके बाद शैंपेन कलर के सूट्स और गाउन की तरफ रुख किया। इसके अलावा तरुण का सिगनेचर सिलुएट्स वाले अनारकली और बॉडीकॉन लहंगे भी कलेक्शन में शोकेस किया गया। सबसे खास रही इस शो की शो स्टॉपर जिसने खासी सुर्खियां बटोरी हैं। शेट स्टॉपर के तौर पर तरुण ने कलरबोन पर प्लाकार्ड के साथ रफल ड्रेस और शीयर मटेरियल से ढंके हुए चेहरे में मॉडल को रैंप पर भेजा, जिसपर लिखा था 'Showstopper Chic', तरुण के मुताबिक उनके शोस्टॉपर के लिए किसी खास चेहरे की जरूरत नहीं बल्कि उनकी मॉडल्स ही उनकी शो स्टॉपर हैं