व्हीलचेयर पर पहुंची तापसी मनमर्जियां फेम तापसी पन्नू

Updated : Nov 26, 2018 21:14
|
Editorji News Desk
मनमर्ज़ियां से लोगों की तारीफें बटोर चुकीं तापसी पन्नू अपनी पहली तमिल फिल्म 'गेम ओवर' की शूटिंग में बिजी हैं . अश्विन सरवनना तमिल- तेलुगु भाषा में बनने वाली इस फिल्म में तापसी एक वीडियो गेम प्रोग्रामर का किरदार निभाएंगी जो एक्सीडेंट के बाद व्हीलचेयर पर रहती हैं. तापसी ने बताया की ये उनके लिए अब तक के सबसे चैलेंजिंग रोल में से एक हैं

Recommended For You