तमिलनाडु के कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार का शुक्रवार को निधन हो गया. वसंतकुमार कोरोना वायरस से संक्रमित थे. 70 वर्षीय एच वसंतकुमार को कोरोना संक्रमण के चलते 10 अगस्त को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों के मुताबिक सांसद को निमोनिया हो गया था, जिसके बाद से उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी. तमिलनाडु के कन्याकुमारी से पहली बार सांसद बने वसंतकुमार पहले दो बार विधायक भी रह चुके हैं. सांसद के निधन पर कांग्रेस ने दुख जताया है. पार्टी ने कहा कि 'वसंतकुमार के असामयिक निधन से हमें गहरा दुख हुआ है. एक कट्टर कांग्रेसी, जनता का सच्चा नेता और प्रिय सांसद. कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्य और उनके अनुयायी उन्हें हमेशा मिस करेंगे.