Taliban के संस्थापक सदस्यों में से एक मुल्ला अब्दुल सलाम ज़ईफ (Abdul Salam Zaeef) ने भारतीय चैनल ABP न्यूज़ से बातचीत करते हुए इस बात का भरोसा दिलाया है कि भारतीय अफगानिस्तान (Afghanistan) में पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे. सलाम ने अपने बयान में जोड़ा कि भारत के लोग अफगानिस्तान वापस आकर विकास परियोजनाओं पर काम कर सकते हैं और तालिबान भारत से बेहतर रिश्ते चाहता है. मुल्ला अब्दुल सलाम बोले कि दोनों पक्षों यानी भारत और तालिबान के बीच अगर कोई भी दिक्कत आती है तो उसे राजनयिक स्तर पर जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास किया जाएगा.
आपको बता दें कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां रह रहे भारतीयों में असुरक्षा का भाव था जिसके चलते अधिकतर ने भारत लौटने का फैसला किया.
ये भी पढ़ें: Taliban के साथ बातचीत को लेकर सॉफ्ट हुआ जर्मनी, Merkel बोलीं- अफगान सुरक्षा के लिए ज़रूरी कदम