अफगानिस्तान (Afghanistan) में अब तालिबान गुट (Taliban) कार्यवाहक सरकार (government) बनाने की तैयारी में है. 'द न्यूज इंटरनेशनल' की रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान शूरा (परामर्श समिति) के एक सदस्य ने कहा है कि, कार्यवाहक सरकार का गठन तालिबान कमांडरों और देश के सभी अफगान जातीय और आदिवासी पृष्ठभूमि के नेता करेंगे. साथ ही कहा कि तालिबान के सेना प्रमुख, मुल्ला मुहम्मद याकूब सरकार बनाने पर चर्चा करने के लिए कंधार से काबुल के लिए रवाना हो गए है.
रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में एक दर्जन नामों को नए सरकारी अधिकारियों के रूप में नियुक्त करने पर विचार किया जा रहा है. नई सरकार में पहले न्यायपालिका, आंतरिक सुरक्षा, रक्षा, विदेश मामलों, वित्त, सूचना और काबुल के मामलों के लिए एक विशेष असाइनमेंट के लिए नियुक्तियां की जाएंगी.
टोलो न्यूज के मुताबिक, शनिवार को तालिबान ने कहा कि उन्होंने काबुल हवाई अड्डे के तीन फाटकों पर नियंत्रण हासिल कर लिया है, क्योंकि अमेरिकी सेना ने 31 अगस्त की समय सीमा से पहले निकासी को बंद कर दिया है. हालांकि, अमेरिका ने इस दावे का खारिज करते हुए कहा है कि अमेरिकी सेना ने काबुल एयरपोर्ट से निकलना शुरू कर दिया है लेकिन अभी भी हवाई अड्डे की सुरक्षा का प्रभारी हैं.