Taiban Door to Door Search: अफगानिस्तान में तालिबान अपने इस दूसरे दौर में उदारवादी छवि पेश करने की कोशिश में लगा है. हालांकि खबरें आ रही हैं कि उसने एक ब्लैक लिस्ट बनाई है, और उसके लड़ाके घर घर तलाशी लेकर उन लोगों को ढूंढ रहे हैं जो उसके खिलाफ रहे हैं और पिछली सरकार के समर्थक रहे हैं, इनमें पत्रकार (Journalist) भी शामिल हैं.
दरअसल जर्मन मीडिया हाउस डॉयचे वेले (DW) ने दावा किया है कि उससे जुड़े एक पत्रकार की तलाश में तालिबान ने घर- घर की तलाशी ली, और इस दौरान पत्रकार के दो रिश्तेदारों को गोली मार दी, उनमें से एक की मौत हो गई है. बता दें कि जिस पत्रकार की तलाश में तालिबान लगा हुआ है वो दरअसल अब जर्मनी के हेडक्वार्टर में काम कर रहे हैं.
आपको बता दें कि इससे पहले जुलाई में तालिबान ने भारतीय फोटोजर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की कंधार में हत्या कर दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया था कि तालिबान ने दानिश की बेरहम तरीके से हत्या की थी और उनके चेहरे और शरीर पर टायरों के निशान भी थे.