सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल, छोटे नवाब स्विटज़रलैंड में अपनी फैमिली संग छुट्टियां मना रहे हैं. जहां उनके साथ उनके मम्मी पापा तो हैं ही साथी ही मौसी करिश्मा कपूर भी हैं. तैमूर के वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जोर पकड़ रही हैं. और ऐसा हो भी क्यों न... आखिर तैमूर हैं ही इतने क्यूट.