आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा ने सोशल मीडिया पर किया मोटिवेशनल पोस्ट

Updated : Nov 29, 2018 10:36
|
Editorji News Desk
कैंसर से जूझ रही ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "जब आपको कैंसर होता है तब आप ये करती हैं. ये मुश्किल दौर है लेकिन मुझे अपनी ताकत के बारे में कभी पता नहीं चलता. मैं अपनी जिंदगी में कठियानियों से लड़ने में विश्वास रखती हूं. मेरा अप-ग्रेडेड वर्जन स्टेज 1 a कैंसर से पीड़ित है. मुझे कीमोथेरेपी के 12 सेशंस से गुजरना है, 6 हो चुके हैं और 6 बाकी हैं. मेरा ये पोस्ट मेरी इस यात्रा को समर्पित है जहां मैंने कैंसर से अपनी आधी जंग जीत ली है. मैं अपनी बची हुई जंग भी जीत लुंगी."

Recommended For You