दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने आम आदमी पार्टी से निलंबित नेता और IB के अफसर अंकित शर्मा की हत्या के आरोपी ताहिर हुसैन को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. गुरुवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ताहिर हुसैन को राउज एवेन्यू कोर्ट से गिरफ्तार कर लिया था. अंकित शर्मा की हत्या के साथ साथ ताहिर पर दंगों से जुड़ी तीन FIR दर्ज हैं.