पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ वर्ल्डकप (World cup) में भारत (India) की लगातार जीत का क्रम अब टूट गया है. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World cup) के पहले हाईवोल्टेज़ मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट्स से मात दी है.
मैच के बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने माना कि पाकिस्तान ने बेहतर खेल दिखाया है. उन्होंने कहा कि विपक्षी टीम ने हर डिपार्टमेंट में हमें मात दी. हमें शुरुआत में जल्द विकेट की दरकार थी, मगर पाकिस्तान ने अच्छी बल्लेबाजी की.
Ind Vs Pak: वर्ल्ड कप में पहली बार PAK ने भारत को 10 विकेट से हराया, दर्ज की एकतरफा जीत
हालांकि, कोहली ने उम्मीद जताई कि ये टूर्नामेंट का पहला मैच था ना कि आखिरी. लिहाजा, भारतीय खिलाड़ियों को अपनी क्षमता को समझना चाहिए. वहीं, छठे गेंदबाज के सवाल पर कोहली ने कहा कि हम इस पर विचार करेंगे कि एक अतिरिक्त स्पिनर को मौका देना चाहिए.
बहरहाल, कप्तान ने माना कि स्कोरबोर्ड पर 15-20 रन और चाहिए थे, हालांकि इसके लिए हमें अच्छी शुरुआत की जरूरत थी.