टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) में रविवार को न्यूजीलैंड (New Zealand) के हाथों अफगानिस्तान (Afghanistan) की हार के साथ ही भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया. इसके साथ ही ग्रुप 2 से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया. हालांकि टीम इंडिया के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद विराट कोहली का पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है.
विराट कोहली ने मार्च 2012 में भारत के एशिया कप से बाहर होने के बाद यह ट्वीट किया था. विराट कोहली ने ट्वीट कर लिखा था, 'कल घर जा रहा हूं. अच्छा अहसास नहीं है. कोहली के इस पुराने ट्वीट पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के अलावा ग्रुप 1 से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है.