T20 World Cup 2021, IND vs SCO: अफगानिस्तान पर जीत दर्ज कर लय में लौटी टीम इंडिया आज शाम स्कॉटलैंड से भिड़ेगी. जहां टीम को अपनी सेमीफाइनल में उम्मीद बरकरार रखने के लिए बड़ी जीत की दरकार रहेगी. वहीं, टीम इंडिया अपना 33वां जन्मदिन मना रहे कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को जीत का तोहफा भी देना चाहेगी.
पिछले मैच के हीरो रहे आर अश्विन (R Ashwin) को इस मैच में भी मौका दिया जा सकता है. हालांकि, टीम के ओपनर्स केएल राहुल और रोहित शर्मा पर काफी दारोमदार रहने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में बिना किसी बदलाव के मैदान में उतरेगी.
T20 World Cup: रोहित शर्मा बोले- अश्विन की मौजूदगी से टीम को हमेशा फायदा मिलता
दूसरी ओर, स्कॉटलैंड फिलहाल अब तक सभी मैच हार कर ग्रुप में सबसे निचले पायदान पर हैं. हालांकि, करो या मरो के इस मुकाबले में स्कॉटलैंड को हल्के में लेना टीम इंडिया के लिए बड़ी भूल हो सकती है.