T20 World Cup 2021 में रंगभेद को लेकर विवाद हो गया है. साउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton De Kock) ने ब्लैक लाइव्स मैटर्स (Black Lives Matter) के सपोर्ट में घुटने के बल पर बैठने से न सिर्फ इनकार कर दिया बल्कि मैच भी नहीं खेला. इससे उनके टूर्नामेंट में खेलने पर ही सवाल उठ गया है.
Team India: टीम इंडिया के हेड कोच के लिए राहुल द्रविड़ ने किया आवेदन, जल्द सौंपी जा सकती है कमान
दरअसल मौजूदा वर्ल्ड कप में शामिल तकरीबन सभी टीमों ने ब्लैक लाइव्स मैटर कैंपन का समर्थन किया है. खुद क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने मंगलवार को सभी मैच के पहले ब्लैक लाइव्स मैटर्स के सपोर्ट के तौर पर घुटने के बल पर बैठने के लिए खिलाड़ियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे. लेकिन डिकॉक ब्लैक लाइव्स मैटर्स के अपने स्टैंड पर कायम रहे और मैच से पहले घुटने पर बैठने से इनकार कर दिया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी डि कॉक घुटने पर नहीं बैठे थे.
बता दें कि डि कॉक वर्ल्ड कप से पहले विंडीज दौरे के दौरान ही कह चुके थे कि वो इस अभियान का समर्थन नहीं करते हैं. अब दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि वह इस मामले में अगले कदम पर फैसला करने से पहले टीम प्रबंधन के फैसले का इंतजार करेगा