विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) के शानदार शतक की बदौलत इंग्लैंड (England) ने आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup)में शानदार तरीके से सेमीफाइनल में एंट्री कर ली. इंग्लैंड ने श्रीलंका (Sri lanka) को 26 रनों से शिकस्त देकर अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की. विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने नाबाद 101 की शानदार पारी खेल टीम को सेमीफाइनल का टिकट दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
T20 World Cup 2021: कैसे होगी भारत की 'सेमीफाइनल में एंट्री' ? जानिए पूरा समीकरण...
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 163 रनों का स्कोर बनाया. टीम के लिए बटलर ने 67 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. वहीं कप्तान इयोन मोर्गन ने फॉर्म में लौटते हुए 40 रनों का योगदान दिया. 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 19 ओवर में महज 137 रनों पर सिमट गई. श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से मोईन अली, आदिल रशीद और क्रिस वोक्स ने दो-दो विकेट चटकाए. इंग्लैंड के टूर्नामेंट में आठ अंक हो गए हैं और वो सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.