गुरुवार को आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने श्रीलंका (Sri Lanka) को सात विकेट से मात दी. लंबे अर्स बाद फॉर्म में लौटे विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David warner) ने 65 रन की शानदार पारी खेल टीम को आसान जीत दिला दी.
T20 World Cup 2021: गावस्कर ने कहा शार्दुल और ईशान किशन को प्लेइंग XI में जरूर मिले मौका
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 154 रनों का स्कोर बनाया. टीम के लिए असलंका और कुसल परेरा ने 35-35 रन बनाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट चटकाए. 155 रनों के लक्ष्य को कंगारू टीम ने 17 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. वॉर्नर ने 42 गेंदों पर 65 रन बनाए. वहीं फिंच ने 23 गेंद में 37 रन की पारी खेली. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की इस टूर्नामेंट में ये लगातार दूसरी जीत है. इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने सेमीफाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है.