ICC T20 World Cup 2021 के अपने अभियान की शुरुआत भारतीय टीम को 24 अक्टूबर को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ करनी है. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) को लगता है कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को शायद भारत की प्लेइंग XI में शामिल न किया जाए. आकाश चोपड़ा का मानना है कि भुवनेश्वर की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है. आकाश के मुताबिक भुवनेश्वर अच्छे फॉर्म में नहीं हैं और अभ्यास मैच में उनकी स्विंग गेंदबाजी प्रभावशाली नहीं रही. भुवनेश्वर ने अपने कोटे के चार ओवरों में 54 रन दिए थे.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup: दूसरे वॉर्म अप मैच में जीती Team India, ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से दी धोया
वहीं आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया से अनुरोध किया है कि सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या को इस क्रम में भेजा जाए कि दोनों की जोड़ी बीच में अच्छी हिट हो सके. आकाश चोपड़ा ने कहा कि मैच खत्म करने के लिए आपको लोगों की जरूरत है जो फॉर्म में हों और इसके लिए मैं हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि सूर्या और हार्दिक को बल्लेबाजी के लिए ऊपर भेजें.