अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और बाकी प्लेयर्स ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया. प्रैक्टिस के दौरान कोहली और रोहित बड़े-बड़े शट्स खेलते नजर आए. टीम इंडिया की तैयारियों को देखकर तो कहा जा सकता है कि टीम अफगानिस्तान को बड़े मार्जिन से हराने के पूरे मूड में है ताकि उसके प्वाइंट्स और रनरेट में सुधार हो और वो सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर सके. बता दें कि विराट ब्रिगेड को पहले दो मुकाबलों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है और अब वापसी के लिए उसे हर मैच जीतना होगा वो भी अच्छे मार्जिन से.
ये भी देखें । T20 World Cup: नामीबिया को रौंदकर पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, दर्ज की लगातार चौथी जीत