आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 WC 2021) में शुक्रवार को स्कॉटलैंड (Scotland) को टीम को भारतीय टीम के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने मैदान के बाहर अपनी खेल भावना से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया. मैच के बाद भारतीय विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों के साथ स्कॉटलैंड टीम के ड्रेसिंग रूम में गए.
T20 World Cup: पत्रकार के सवाल पर जडेजा का मजेदार जवाब, क्यों बोले बैग पैक करके घर जाएंगे?
विराट कोहली ने अन्य भारतीय खिलाड़ियों के साथ हार के बाद निराश बैठे स्कॉटिश खिलाड़ियों से बात की. कोहली के साथ रोहित शर्मा, आर आश्विन, ईशान किशन और जसप्रीत बुमराह ने विपक्षी टीम के खिलाड़ियों का हौसला आफजाई किया. क्रिकेट स्कॉटलैंड ने ड्रेसिंग रूम की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड ने समय निकालने के लिए कोहली एंड कंपनी का शुक्रिया भी अदा किया है.